Indian Government Seva

How to Apply Pan Card Online in NSDL 2020 | घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाएं

 How to Apply Pan Card Online in NSDL

ऑनलाइन घर बैठे कैसे करे अप्लाई पैन कार्ड ?



पैन कार्ड की  आवश्यकता 

आज पैन कार्ड एक बहुत ही महत्मपूर्ण दाशताबेज बन गया है। कई कामो में बिना पैन कार्ड का काम होगा  ही नहीं जैसे : Bank Account खुलना , शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करना , या किसी अन्य कामो के लिए बहुत ही आम आता है।  पैन कार्ड एक ID Card  के रूप में काम आता है , जैसे आप आधार कार्ड में अपना नाम या डेट ऑफ़ बिरथ चेंज करवाना चाहते है, तो वहा आप से एक ID CARD माँगेंगे जिसपर आप का नाम और डेट ऑफ़ बिरथ ठीक हो , वहा आप पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो और अपने आधार में चंगेजिस करवा सकते हो। 


How to Apply Pan Card Online

 पैन कार्ड घर बैठे कैसे बनाये वह भी सिर्फ 10 मिनट में। 

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आप को गूगल में nsdl pan card apply सर्च करना है, या Click Here पर क्लिक करे , क्लिक करने के बाध एक न्यू पेज खुल जायेगा ,जैसे निचे दिया गया है। निचे दिये गये विकल्पों को भरे। 



1. Application Type* (में आप को पहला विकल्प चयन करना है )

  • New PAN - Indian Citizen (Form 49A)
  • New Pan - Foreign Citizen (Form 49AA)
  • Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data)

  • New PAN - Indian Citizen (Form 49A) इसका मतलब इंडियन के लिए है , जो भी इंडिया का मूल निवासी है , उन्हें ये विकल्प चयन करना होगा। 
  • New Pan - Foreign Citizen (Form 49AA) इसका मतलब जो भी व्यक्ति किसी अन्य देश से इंडिया में रह रहे है , उन्हें ये विकल्प चयन करना होगा। 
  • Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data) किसी को अपना  पैन कार्ड में कोई बदलाव करवाना हो या नई कार्ड बनाना हो या खोया हुआ पैन कार्ड दुबारा पाना हो , उन्हें ये विकल्प चयन करना होगा।
2. Category* (में आप को पहला विकल्प चयन करना है ) 
  • Individual
  • Association of Persons
  • Body of Individuals
  • Trust
  • Limited Liability Partnership
  • Firm
  • Government
  • Hindu Undivided family
  • Artificial  juridical person
  • Local Authority
3. Title* (में आप को अपने हिसाब से  विकल्प चयन करना है ) 
  • Shri
  • Smt
  • Kumari
अगर आप पुरुष (युवा) है तो आप को (Shri) का विकल्प चयन करे स्त्री (Smt) और यूवती (Kumari) विकल्प का चयन करना है। 

4. इसमें आप को अपना Last Name / Surname* यानि आप का सरनेम जैसे TIWATI कई लोग अपना सरनेम नहीं लगते या तो वह कुमार लगते है या सिर्फ अपना नाम ही लगते है यैसे में आप को सरनामे में अपना नाम ही दालदना है। 

5. First Name: PAWAN 
6. Middle Name: इसमें आप को कुमार या कुमारी लगाना है लगाना है अगर आप लगते हो तो नहीं तो छोड़ देना है। 
7. अपना डेट ऑफ़ बर्थ डाले  Date of Birth / Incorporation / Formation (DD/MM/YYYY)* 01/01/2000
8. Email ID*PAWANTIWATI@GMAIL.COM
9. Mobile Number* 9900112211
10. Captcha Code * यहाँ आपको वह चित्र डालना है जो उस समय आप के स्क्रीन पर हो। 

पहला चरण के पूरा हो गया 
 Apply Online के बाद आप के  स्क्रीन पर और email में एक टोटक नंबर आएगा इसके बाद आप को Continue with PAN Application Form पर क्लिक  करे  
दुषरे चरण में 

Registered User

Personal Details
क्लिक करने बाद एक नया पंगे खुल जायेगा उसमे  मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरे सभी जानकारी भरने के बाद निचे Next पर क्लिक करे। 


Contact & other details
Source of Income* No income के विकल्प का चयन करे 
Address for communication* में आप अपना घर या ऑफिस का पता दाल सकते है। 
Telephone Number & Email ID details* इसमें आप का नंबर पहले से ही लिखा आएगा आप को बस कोड सेलेक्ट करना है INDIA (91)  Next पर क्लिक करे। 

AO Code
 में आप को कुछ कोड डालना है ज्यादा तर लोगो को यही प्रॉब्लम आता है और इतना करने के बाद छोड़ देते है , यहाँ  आप को  For help on AO code, select from the following के निचे Indian Citizens पर क्लिक करे क्लिक करते ही State, City का आगया होगा पहले अपना स्टेट सेलेक्ट करे जैसे: दिल्ली फिर City में जो आप का सिटी हो दिल्ली का सिटी तो दिल्ली ही है। फिर निचे आप को बहुत सरे ऑप्शन मिल जायेगा उसमेसे आप के पास का कोन सा लोकेशन आरहा है उसपर चिक कर ले, क्लिक करते ही ऊपर जो खली छूट गया था वह भर जायेगा, 
पर Next पर क्लिक करे। 

Document details

Document details में आप के पास जो भी डॉक्यूमेंट हो उसका चयन कर ले  Documents submitted as Proof of Identity (POI), Proof of Address (POA) and Proof of Date of Birth (DOB)*

Declaration में Himself/Herself का चयन करे। 
Place* में आप जहा से है जागर या सिटी का नाम दाल सकते हो.  फिर Submit बटन पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन खुल जायेगा आप को पेमेंट कर देना है। पेमेंट करने के बाद आप को एक ट्रैकिंग ID मिल जाता है जिससे आप चेक कर सकते हो की पैन कार्ड  बना है या नहीं। 

Post a Comment

2 Comments