Indian Government Seva

Duplicate Pan Card Kaise Nikale | डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे निकाले ?

How to get Duplicate Pan Card online in India 

डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे निकाले? Pan Card Reprint

क्या आप का पैन कार्ड खो गया है, टूट गया है, या ख़राब हो गया है | घबराने की बात नहीं है, अब आप अपना Pan Card घर बैठें ही पा सकतें हो, वह भी सिर्फ 50 रुप्पे में जाने क्या है तरीका |



Duplicate Pan Card Kaise Nikale 

आज के टाइम पे पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन गया है, जैसेः बैंकिंग का कोई भी काम बिना पैन कार्ड का नहीं होता, चाहे आप नया अकाउंट खुलना हो या, ज्यादा रकम बैंक से निकालना हो पैन कार्ड के बिना आप यह कार्य नहीं कर सकते आप को पैन कार्ड देना ही पड़ेगा और भी बहुत से जगह पैन कार्ड आप का पहचान बताता है की आप का नाम क्या है, आप का जनम दिन क्या है , आप के पिता का क्या नाम है आदि |

नया पैन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करे 

How to Get Duplicate Pan Card if Lost.

 एसे में गर किसी का पैन कार्ड खो गया हो, टूट गया हो, या ख़राब हो गया हो, तो आप क्या करेंगे आप अपने नजदीकी पैन कार्ड सेण्टर पर जायेगे क्यू है ना या कोई और राश्ता नहीं है क्या | घबराने की बात नहीं है, अब आप अपना Pan Card घर बैठें ही पा सकतें हो, वह भी सिर्फ 50 रुप्पे में जाने क्या है तरीका |

Pan Card Reprint

गर आप अपन पैन कार्ड  Pan Card Reprint दुबारा पाना चाहते हो तो आप

First Step 

आप गूगल में Pan Card Reprint सर्च करे सर्च करने के बाद आप को https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html  Request for Reprint of PAN Card – NSDL इस website पे जाना के बाद आप को कुछ इस तरह से स्क्रीन दिखिगा जैसा निचे दिया गया है| 

Secont Step 
1. Pan*  ....................अपना पैन नंबर डाले 
2.Aadhaar(Only for Individual)* ..................................... अपना पैन नंबर डाले
3.Date of Birth* यहाँ आपको अपन जन्म का महीना और साल डालना है। जैस jan / 2000 
       Month of Birth*                 Year of Birth*
4. यहां क्लिक करने से पहले ऐसे अच्छी तरह से पढ़ ले। 
5.Captcha* .....................यहां आप को ओहि भरना होना जो उस समय आप के स्क्रीन पर होगा। 
6. और लास्ट submit करने से पहले आप के दवारा  दीगई जानकारी सही है या नही एक बार जाँच ले फिर sumbit कर दे


Third Step


sumbit कर दे एक नया पेज खुल कर आप के सामने आएगा जिसमे आप की पूरी जानकी उसमे दी गई होगे पर वह जाकारी आप को पूरी तरह से नहीं दिखाई देगी कुच्छ वर्ड ही दिखाई देगी, फिर आप को छीने Select from Below options to receive OTP

 Email ID

 Mobile Number

 Both

ये आप्शन दिखाई देगा जिसमेसे आप को एक को ही सेलेक्ट कर सकते हो आप Email सेलेक्ट करेंगें हो otp आप के email पर आएगा, गर आप Mobile Number सेलेक्ट करेंगें हो otp आप के Mobile पर आएगा, Both पर सेलेक्ट करेंगें तो दोगो में आएगा आप Both पर ही क्लिक करे, I agree पर क्लिक करे, फिर Generate OTP पर क्लिक करे , OTP आने के बाद OTP दाल कर sumbit कर दे 

Forth Step
OTP डालने  डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा जाया आप से payment मोड पूछेगा वहा आप को 2 विकल्प नजर आएगा आप को किसी एक पर क्लिक करना है फिर sumbit कर देना है आगे जो भी जानकारी मांगे आप को सही सही भर देना है, payment होगे के बाद आप को रिसीविंग के तौर पर Acknowledgement Number मिलेगा जिससे आप अपना पैन की स्थिति पता कर सकते है, की आप का पैन कार्ड कहा तक पंहुचा है अभी

 



Post a Comment

1 Comments