How to Apply Pan Card Online in NSDL
ऑनलाइन घर बैठे कैसे करे अप्लाई पैन कार्ड ?
पैन कार्ड की आवश्यकता
आज पैन कार्ड एक बहुत ही महत्मपूर्ण दाशताबेज बन गया है। कई कामो में बिना पैन कार्ड का काम होगा ही नहीं जैसे : Bank Account खुलना , शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करना , या किसी अन्य कामो के लिए बहुत ही आम आता है। पैन कार्ड एक ID Card के रूप में काम आता है , जैसे आप आधार कार्ड में अपना नाम या डेट ऑफ़ बिरथ चेंज करवाना चाहते है, तो वहा आप से एक ID CARD माँगेंगे जिसपर आप का नाम और डेट ऑफ़ बिरथ ठीक हो , वहा आप पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो और अपने आधार में चंगेजिस करवा सकते हो।
How to Apply Pan Card Online
पैन कार्ड घर बैठे कैसे बनाये वह भी सिर्फ 10 मिनट में।
पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आप को गूगल में nsdl pan card apply सर्च करना है, या Click Here पर क्लिक करे , क्लिक करने के बाध एक न्यू पेज खुल जायेगा ,जैसे निचे दिया गया है। निचे दिये गये विकल्पों को भरे।
1. Application Type* (में आप को पहला विकल्प चयन करना है )
- New PAN - Indian Citizen (Form 49A)
- New Pan - Foreign Citizen (Form 49AA)
- Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data)
- New PAN - Indian Citizen (Form 49A) इसका मतलब इंडियन के लिए है , जो भी इंडिया का मूल निवासी है , उन्हें ये विकल्प चयन करना होगा।
- New Pan - Foreign Citizen (Form 49AA) इसका मतलब जो भी व्यक्ति किसी अन्य देश से इंडिया में रह रहे है , उन्हें ये विकल्प चयन करना होगा।
- Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data) किसी को अपना पैन कार्ड में कोई बदलाव करवाना हो या नई कार्ड बनाना हो या खोया हुआ पैन कार्ड दुबारा पाना हो , उन्हें ये विकल्प चयन करना होगा।
- Individual
- Association of Persons
- Body of Individuals
- Trust
- Limited Liability Partnership
- Firm
- Government
- Hindu Undivided family
- Artificial juridical person
- Local Authority
- Shri
- Smt
- Kumari
2 Comments
Jaankari ke liye thank you
ReplyDeleteJaankari ke liye thank you
ReplyDelete