How to Apply Civil Defence Police Verification Form Online 2020.
सिविल डिफेन्स के लीए पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करे अप्लाई?
Apply PCC for Delhi civil defence online नई दिल्ली में सिविल डिफेन्स में भर्ती के लिए Police Verification जरुरी है बिना पुलिस वेरिफिकेशन के आप सिविल डिफेन्स के लिए अप्लाई नहीं सकते। Police Verification के आवेदन के लिए आप को इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी
जैसे :
1. Photo
2.Aadhar Card, Driving License, Voter ID Card, Electricity Bill, Telephone Bill, Passport
3. Attach letter of Agency Requiring PCC
CLICK HERE TO DOWNLOAD (civil defence police verification letter) FORM
![]() |
How To Apply Police Verification Online?
APPLICATION FORM FOR POLICE CLEARANCE CERTIFICATE BY AN INDIAN
1. Name of the applicant *(Mr/ Miss/ Mrs) आप का नाम
2. S/o, D/o or W/o * यहाँ आप को पाने पिता का नाम डालना है ( लडकें S/o का प्रयोग करे , लड्किया D/o का प्रयोग करे , अगर लडकिया शादीशुदा हो तो W/o का चयन करे)
3. DOB: आप का जन्म तिथि (01/01/1999)
4. Address of Applicant : में आप का पता दर्ज करे जो आप के दस्तावेज़ में हो
5. Applicant's Residing Period From * यहाँ आप को वह तारीख़ डालनी है जो पता आप ने ऊपर दिया है उस पते पर आप कब से रह रहे है वह महिना और साल डालना है To में आज की तारीख़ जिस दिन आप फॉर्म को भर रहे है ,
6. Add more than one address here Address : यहाँ आप हो वह पता दर्ज करना है , जहां आप का अस्थाइ पता हो जैसे गाव का पता ( मेरी राइ में आप इसे ना भरे )
7. Nationality * INDIAN
8. Aadhar Card No. अगर आप देना चाहते हो तो दे सकते हो
9. Police Station * अपने पुलिस स्टेशन का चयन करे जो आप के यहाँ पड़ता हो
10. District * अपना दिस्तिक्ट का चयन करे
11. PCC Type * में आप को EMPLOYMENT सेलेक्ट करना है
12. GENDER : अपना जेंडर सेलेक्ट करे
13.CRIMINAL CASE DETAILS : यहाँ आप को YES/NO का चयन करना है (इसमे आप से ये पूछा गया है की आप के ऊपर कोई क्रिमिनल केस तो नहीं हुआ है या कोई FIR हो नहीं हुआ है )
Photocopies
Of Following Documents Required:-
police verification form के लिए डॉक्युमनेट्स सबमिट कर होगा , डॉक्युमनेट्स सबमिट करने से पहले कुछ बातो का धयान रखना होगा जो इस फॉर्म में माँगा गया है उसी के मुताबित ही हमें डॉक्युमनेट्स सबमिट करना होगा। उसके लिए आप हो सही डॉक्युमनेट्स स्कैन करना होगा, आपक अपने स्मार्ट फ़ोन से भी स्कैन कर सकते हो।
1. * Attach
Photo(less than 20kb) .
2.* Select
the Document for Residential Proof(less than 200kb) .
3. * Attach
letter of Agency Requiring PCC(less than
200kb). यहाँ आप को civil defence police verification letter स्कैन कर के सबमिट करना है।
4. If Tenant,attach rent agreement.(less than 200kb) . यहाँ रेंट एग्रीमेंट डालना है गर आप रेंट पर रहते हो तो , वरना छोड़ दे।
Step 6.
आखरी चरण में आप को सभी डॉक्युमनेट्स सबमिट करने के बाद आप को सेव पर क्लिक करना है, फिर PAY पर क्लिक करना है, पेमेन्ट सिर्फ एटीएम कार्ड से ही होगा , आप के पास MASTER CARD या VISA CARD होना अनिवार्य है। पेमेंट के बाद आप का फॉर्म सबमिट हो गया। 10 से 15 दिन आप का Civil Defence Police Verification हो जायेगा फिर आप उसे डाउनलोड कर सहते हो। और Civil Defence के लिए अप्लाई कर सहते। हो
0 Comments